Breakup Shayari In Hindi For GF BF, Sad Breakup In Love

Sad Breakup Shayari In Hindi 2021. Best Sad Love Breakup Shayari For Gf Bf. Latest ब्रेकअप डायरी शायरी with HD images.


ये भी पढ़ें – टूटे दिल की शायरी

Best Breakup Shayari In Hindi 2021

breakup-shayari-hindi-nazrandaz-karke-galtiyon-ko-tere-har-koi-maaf

नज़रंदाज़ करके गलतियों को तेरे हर कोई माफ़ नहीं करेगा,
तेरे ही गलतियों पर रूठने पर तुमको हर कोई मनाया नहीं करेगा.
शायद न मिले मुझसा कोई तुम्हे चाहने वाला क्योंकि,
आधी रात तक जगकर तेरे कॉल का हर कोई इंतज़ार नहीं करेगा !

दूर होके तुमने अपने प्यार का सबूत दे दिया,
मेरा दिल लेकर तुमने उसका क़त्ल कर दिया.
कभी जिस दिल पर प्यार के फूल खिले थे,
उस दिल के ज़मीं को तुमने बंज़र कर दिया !

कोई आप पर भरोसा करे तो उसका भरोसा कभी मत तोड़ो, क्योंकि Read More .,.

लेटेस्ट लव ब्रेकअप शायरी

breakup-shayari-hindi-unhe-agar-pyar-hota-to-wo-hamare-dil-ko

उन्हें अगर प्यार होता तो वो हमारे दिल को समझ सकते थे,
हमें झूठा कहने वाले खुद के वादों का लिहाज़ कर सकते थे.
जिस तरह उन्होंने मुझसे दूर जाने का बहाना बनाया,
उसी तरह वो मेरे पास रहने का बहाना भी बना सकते थे !

तुम्हे हमने चाहा पर तुम अपना भी न बना पाये हमको,
नफरत तो बहुत हुआ था पर आज भी हम न भुला पाये तुमको !

[arrow_forms id='3421']

प्यार के बदले प्यार नहीं मिला कोई गम नही मुझे,
पर वफ़ा के बदले वफ़ा नहीं मिला ये सहन नहीं मुझे !

मेरे पास अब कुछ बचा ही नहीं, एक दिल Read More …


Also Read – 20+ Very Sad love Shayari In Hindi

ब्रेकअप डायरी शायरी इमेजेज 2 line

breakup-shayari-in-hindi-chup-rehna-bhi-pyar-hota-hai-dil-ko-dil

चुप रहना भी प्यार होता है,
दिल को दिल पर विश्वास होता है.
फिर कैसे टूट जाते हैं रिश्ते आसानी से,
जब खुद से ज्यादा कोई किसी और का होता है !

प्यार पाया है अब तक प्यार करके भी देख लो,
दीवानगी को देखा है दीवाना बनके भी देख लो.
इतना तो मुझे यकीन है नहीं पाओगे हमसा,
जाओ इज़ाज़त है तुम्हे ज़माने को आज़मा के भी देख लो !

ये भी पढ़ें – बेवफाई पर स्टेटस

ब्रेकअप के बाद की शायरी In Hindi Font

breakup-shayari-sad-love-zamana-tha-ek-jab-hum-rote-huye

ज़माना था एक जब हम रोते हुए को हँसा दिया करते थे,
गमों को तेरे शरारतों से अपने भुला दिया करते थे.
नाराज़गी ने तेरे मुझसे छीन लिया बचपने को मेरे,
वरना हमेशा लोग मुझसे ‘कब बड़े होगे’ कहा करते थे !

अगर आपको शायरी अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। 😊

हुआ है हमसे भी गुनाह जो तुमसे प्यार कर लिया,
जिसको प्यार का पता ही नहीं उसे अपना दिल सौंप दिया !

सोचा था तुम तो मेरे दिल को समझते होगे,
नहीं पता था तुम तो दिमाग से भी दूर होंगे !


ये भी पढ़िए – रुला देने वाली कविता

Sad Breakup Shayari For Girlfriend Boyfriend

breakup-shayari-nahi-samajh-paya-main-tere-berukhi-ki-wajah

नहीं समझ पाया मैं तेरे बेरुख़ी की वजह,
इसे तो मैंने प्यार का तोहफा समझकर अपना लिया.
इस तरह लांछन लगाकर विश्वास पर मेरे,
तुमने दूर होने का मुझसे बहाना बना लिया !

दिल के शब्दों को सोच रहा था तुम्हारे लिए उतार दूंगा,
अब तो दिल ही नहीं बचा जो तुम पर दिल हार दूंगा !

सोचा था तुम तो समझोगे दिल में मेरे क्या है,
पर तुमने तो अलग होने का ही रास्ता निकाल दिया !

Top English Breakup Shayari Images

breakup-shayari-sad-sachha-pyar-nahi-hota-ab-mujhe-hamesha

सच्चा नहीं होता प्यार अब मुझे हमेशा याद रहेगा,
अपना कहके कोई पराया कर गया हमेशा याद रहेगा.
वो बदल गए इस बात से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता,
बस था किसी पे खुद से ज्यादा ऐतबार हमेशा याद रहेगा !

पास आकर लोग दूर जाते ही क्यों हैं,
ख़ुशी न दे सके तो गम देते ही क्यों हैं.
जब रिश्ता तोडना ही हर बात का हल है,
तो लोग प्यार का नाटक करते ही क्यों हैं !

New Heart Breaking Breakup Shayari Pics

breakup-shayari-gf-hindi-jahan-bhi-rehta-hun-mujhse-door-hai-kinara

जहाँ भी रहता हूँ मुझसे दूर है किनारा,
चल दिया हूँ काँटों पर तुम्हे पाने के लिए दोबारा.
बहुत हताश सा हो गया हूँ ज़िन्दगी की राहों में,
जरुरत है मुझे तेरी बाहों का सहारा !

इल्ज़ाम लगाकर वफ़ा पर मेरे मुझे बेवफा कर दिया,
जिसके लिए सबको छोड़ा उसने ही मुझे पराया कर दिया !

दिल की दास्ताँ अब किसी से कही नहीं जाती,
दर्द दिल में है वो दिखाई नहीं जाती !


ये भी पढ़िए –

> Best Heart Broken Shayari In Love

> प्यार में धोखा शायरी कलेक्शन

> वो बेवफा है शायरी बेस्ट कलेक्शन