- Abhishek
Broken Heart Shayari In Hindi, Tuta Dil Shayari Images
Sad Broken Heart Shayari In Hindi 2021. महफ़िल में उसके, तन्हाई में मेरे। Best Dil Tuta Shayari Images कभी उसने..
MagicalShayari.com पर आपका स्वागत है। यहाँ पर नयी नयी Best Shayari On Broken Heart In hindi मिलती है। Best collection of new sad broken heart shayari in hindi english.
Dil tuta shayari hindi For Girlfriend, Boyfriend with HD images. You can Like, share, subscribe and follow us for more updates.
Soye Jab Raat, Best Broken Heart Shayari 2021

सोये जब रात में हम तेरा ख्वाब आया मुझे,
देखकर तुझको ख्वाबों में सुकून का एहसास आया मुझे,
पता चला हक़ीक़त का तब जब आँख खुली मेरी,
क्या होगा सच कभी ये सपना सोचकर ये रोना आया मुझे।
Nahi Milta Aashiyana, New Tuta Dil Shayari Hindi

नहीं मिलता आशियाना तो क्या, वीरानो में जी लेते हैं,
खुशियों के बदले गम लेकर मुस्कुरा देते हैं,
जब नहीं भर पाये ज़ख्म हमारे दिल के फूल भी,
तो क्या काँटों से ही टूटे दिल को सिल लिया करते हैं।
Nadiyon Mein Pani, Hindi Shayari On Broken Heart

नदियों में पानी की लहरें कम होती जा रही है,
हवाओं में महक पल पल कम होती जा रही है,
बस एक बार मिल लो हमसे ताकि मरने में आसानी हो क्योंकि,
दिन प्रतिदिन साँसों की पूंजी कम होती जा रही है।
Chahte The Zindagi, Broken Heart Shayari in Hindi

चाहते थे ज़िन्दगी हम भी खुशी से जीना,
पर किस्मत वहाँ हमसे बेवफा होकर चली गयी,
कर रहे थे इंतज़ार हम बेसबरी से जिसका,
बिना बताये ही हमे वो दूसरे शहर चली गयी।
ये भी पढ़िए -
> Sad Emotional Love Poems In Hindi
Raat ki Khamoshi, Heart Break Shayari Hindi

रात की ख़ामोशी अब अपनी लगने लगी है,
अकेलेपन की अब आदत पड़ने लगी है,
तुम चले गए पर क्या दे गये हो मुझको की,
खुली आँखों से भी तुम्हारी परछाई दिखने लगी है।
ये भी पढ़िए -
> Best Hurt Shayari In Love For GF BF
> दिल को छू जाने वाली बेस्ट स्टेटस
Mehfil Mein, Heart Broken Shayari In hindi For Girlfriend

महफ़िल में उसके, तन्हाई में मेरे,
कभी उसने मुझे याद नहीं किया,
साँसों में चलती है वो मेरे हर पल,
पर उसने कभी इसको महसूस नहीं किया।
Tha WO Bhi Ek Zamana, Hindi Heart Broken Shayari

था वो भी एक ज़माना जब बच्चे टायर ट्यूब चलाते थे,
है आज का ज़माना जब बच्चे यूट्यूब चलाते हैं,
वो दिन दूर नहीं जब हिंदी भी कठिन लगेगा इस ज़माने को,
क्योंकि तब बच्चे चंदा मामा आजा और आज के ट्विंकल ट्विंकल बोलते हैं।