Best Sad Shayari In Hindi for girlfriend, boyfriend 2021. Best Very Sad Love Shayari for husband, wife With Images.
Dard Hi Mila, Best Sad Shayari In Hindi 2021

ढूँढने चला इश्क को जब भी दर्द ही मिला आशिक़ो में,
सोचता हूँ कभी कभी हूँ क्यों मैं इस बेरहम ज़माने में.
टूट टूट कर बिखर चूका है दिल मेरा हर किसी से,
नहीं सताता किसी को भी अब मैं और न विश्वास है किसी को मनाने में !
उसको दिल का लगाव था या बस मजाक मुझसे ये हम नहीं समझ सके,
उसने मुझे कभी अपना नहीं समझा और हम उसे गैर नहीं समझ सके.
सच तो ये है की उसने कभी चाहा ही नहीं हमको इसलिए तो,
वो हमेशा हमसे दूर जाते रहे पर पास कैसे आना है वो नहीं समझ सके।
Chhupaye Rakha Tha, New Sad Love Shayari Hindi

हमने छुपाये रखा था दिल में तुम्हारा गम,
तुमने रुलाकर राज़ ही सब फास कर दिया.
इश्क़ की इन्तेहाँ की तो तब हद हो गयी जब,
उसने मेरे ख़ुशी के लिए मुझे ही दूर कर दिया.
वो तो इतने नादाँ हैं की ख़ुशी का मतलब भी नहीं जानते.
जब रूह अधूरी है मेरी उनके बिना,
तो कैसे उन्होंने मेरी ख़ुशी मुकम्मल कर दिया !
Kam Hoti Ja Rahi Hai, सैड शायरी फोटो
नदियों में पानी की लहरें कम होती जा रही है,
हवाओं में महक पल पल कम होती जा रही है.
बस एक बार मिल लो हमसे ताकि मरने में आसानी हो क्योंकि,
दिन प्रतिदिन साँसों की पूंजी कम होती जा रही है !
Aankhon Mein Aansu, Sad Love Shayari With Images

आँखों में आंसू बिना दर्द के आया नहीं करते,
फूल बिना धूप के खिला नहीं करते.
जिनकी लफ़्ज़े चलती हो आपकी लफ़्ज़ों से,
उन्हें आवाज़ देकर खामोश किया नहीं करते !
Tanha Jarur Hai, Special Very Sad Shayari

रात को ये आसमां देखकर मुझे रोता है क्यों,
शायद मुझमे भी कोई तो तन्हा जरूर है.
तूफ़ान मुझसे होके गुज़रते हैं किसलिए,
शायद कोई ना कोई मुझमे भी रस्ता जरूर है.
जब भी सफ़र हो धूप का साये की चाह में,
शायद हर शख्स मुझको देखकर रुकता जरूर है !
Kasoor kya Tha, Top Sad Shayari In English
कसूर क्या था मेरा क्यों हमसे खफा हो गए,
हमको हमी से तुम अधूरा क्यों कर गए.
क्यों दिल में बसाकर चाहत जगाये और फिर,
अपना बनाकर खुद बेगाने क्यों हो गए !
Manzil De Do, Sad Shayari For Whatsapp FB

आवारगी को मेरे प्यार की अपनी मंज़िल दे दो,
ज़िन्दगी भर के सफर के लिए अपना हाथ दे दो.
बेज़ुबां हो गए हैं हम तुम्हारे बिना,
अपने प्यार के एक शब्द से मुझे जुबां दे दो !