Best Romantic Good Morning Shayari in Hindi For Girlfriend, Boyfriend 2021. Here is New Collection of Good Morning Shayari For Love Images.
Ye Nazren, Good Morning Shayari In Hindi 2021
सुबह जिसके ख्यालों के दीदार से जगती हैं ये नज़रें,रात को आसमान के नीचे जाने से डरती हैं नज़रें.क्योंकि रात को आसमान में जब भी देखता हूँ मैं,पता नहीं क्यों उनमे आपका ही चेहरा ढूंढ़ती हैं नज़रें !
Taazgi Hoti Hai, New Good Morning Shayari For Friends
हर सुबह में ताज़गी होती है,जो बीत गया वो बात पुरानी होती है.क्यों दुःखी होना बीते कल पे जबकि,मुस्कुराने से आपके, हँसी दीवानी होती है !
Aapko Vishwas Mile, Best Good Morning Shayari Photo
खुशियाँ सदा साथ हैं ऐसा आपको विश्वास मिले,जब भी अँधेरा हो उजाला आपको पास मिले.दुआ है रब से की किसी भी मोड़ पर,हर एक पल खास है ऐसा आपको एहसास मिले !
Chehra Chamka De, Morning Images
ऐ रौशनी मेरा सन्देश उन तक पहुँचा दे,अपनी किरणों से उनका चेहरा चमका दे.नहीं खरीदी जा सकती ख़ुशी दौलत से,उतर के आँगन में उनके हंसी जगमगा दे !
Aasman Ko, Khubsurat Morning Shayari English
हर सुबह में एक अलग बात है,हवाओं में खिलखिलाहट की सौगात है.देखूँ जब सर उठाकर आसमां को,दिखे तेरा ही चेहरा अब इससे बड़ी क्या बात है !
Beet Jaye Ye Raat, Romantic Good Morning Shayari
सोचता हूँ बस किसी तरह बीत जाये ये रात,कब खतम होगी ये तन्हाइयों की सौगात.सुबह होने का इंतज़ार है मुझे बेसब्री से,क्योंकि तभी तो होगी आपसे मेरी बात !
Muskurate Raho, Good Morning Shayari For Love In Hindi
परिस्थिति कैसी भी हो हमेशा मुस्कुराते रहो,ज़िन्दगी अनमोल है पल पल इसे जी भर के जीते रहो.सुबह की शुरुआत करो हमेशा हँसी के साथ,किसको परेशानी नहीं मुस्कुराकर संघर्ष करते रहो !