Bewafa Shayari in Hindi, Sad Bewafai Shayari Images

Best Bewafa Shayari In Hindi For Girlfriend, Boyfriend 2021. New Collection of 2 Line Sad Bewafai Shayari For Husband, Wife with Images.

ये भी पढ़ें – बेवफाई पर स्टेटस

Dard Dilaya Tumne, Bewafa Shayari In Hindi 2021

bewafa-shayari-naam-par-pyar-ke-sirf-mujhko-dard-dilaya

नाम पर प्यार के सिर्फ मुझको दर्द दिलाया तुमने,
अकेला छोड़कर मुझको तन्हाई में रुलाया तुमने.
देकर धोका मुझको, तुमने किया था बेवफाई मुझसे,
तो फिर लांछन बेवफाई का कैसे मुझ पर लगाया तुमने !

Kar Raha Tha Khoon, Sad Bewafai Shayari with Images


कर रहा था खून वो दिल का मेरे फिर दर्द ज़ख्म का क्यों नहीं हुआ मुझे,
भीगी थी पलकें मेरी फिर एहसास रोने का क्यों नही हुआ मुझे.
ढूंढता हूँ जवाब आज भी जब भी सोचता हूँ इस सवाल को मैं,
जब खत्म हो गयी थी चाहत तेरी फिर आभाष बेवफाई का क्यों नही हुआ मुझे !


ये भी पढ़ें –

> Sad Love Poems In Hindi

> गम भरी शायरी

Zakhm Nahi Kahin, Dard Bhari Bewafa Shayari

bewafa-shayari-zakhm-nahi-kahin-agar-sharir-par-mere

ज़ख्म नहीं कहीं अगर शरीर पर मेरे तो,
इसका मतलब ये नहीं कि मोहब्बत तेरा बेपनाह है.
अरे जान माँग लेती एक बार में तो बेवफा हँस कर दे देता,
खून के आँसू रुलाने वाली मुझे कहती है की तू बेगुनाह है !

[arrow_forms id='3421']

Yaad Teri Satati Hai, Bewafa Shayari Photos

bewafa-shayari-yaad-teri-satati-hao-saans-jab-jab-bharta-hun

याद तेरी सताती है साँस जब जब भरता हूँ,
खुश होता हूँ मैं यादों को तेरी जब सोचता हूँ.
चाहता हूँ भूल जाऊँ तुझसे जुड़ी हर बात को पर,
साँसों में महक आती है मेरे, तुझमे जब खोता हूँ !

Kahani To Us, 2 Line Bewafa Shayari

bewafa-shayari-kahani-to-us-boond-ki-bhi-hoti-hai

कहानी तो उस बूँद की भी होती है,
जो बरसकर यूँ ही बिखर जाती है.
किसको सुनाऊँ मैं अपनी कहानी जाकर,
क्योंकि अधूरी कहानी किसी को नहीं भाति है !


अगर आपको शायरी अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। 😊

Hansne Nahi Diya, Best Shayari On Bewafai


तेरी बेवफाई के गम ने मुझे कभी हँसने नहीं दिया,
इन दुनिया वालों ने मुझे कभी रोने नहीं दिया.
जब मैं टूट गया तब रात की मैंने पनाह मांगी,
लेकिन वहां भी तेरी यादों ने मुझे सोने नहीं दिया !


ये भी पढ़ें –

> बेस्ट ब्रेकअप शायरी

> Sad Love Shayari

> टूटे दिल की शायरी