Best Dard Bhari Shayari In Hindi 2021. New Gam Bhari Shayari Painful. प्यार में सबसे दर्द भरी शायरी हिंदी में, गम भरी शायरी. Do you read the most painful shayari, Pyar Mohabbat Zindagi dard bhari shayari.
Tanhai ki raat, Best Dard bhari shayari in hindi 2021

एक दिन वो दर्द भरी तन्हाई की रात आ जाएगी,
जिस रात छोड़कर मुझको वो दुल्हन बनकर चली जाएगी !
ख़ुशी से जीता हूँ हर पलों को क्योंकि जब होगी वो किसी और के बाहों में,
बस उसी पल मेरी सारी दुनिया एक पल में ही बिखर जाएगी !
काश तुम और मैं भी एक होते,
तो हमारे दरमियां न इतने फ़ासले होते !
सबसे दर्द भरी शायरी हिंदी में
किसी के दिल में क्या है ये किसी को पता नहीं होता,
अपना कहने वाला सच में अपना है ये पता नहीं होता !
जब किसी का मासूम दिल मासूम मोहब्बत करता है,
तो उस प्यार में छिपे दर्द का पता उसे नहीं होता !
खुद से छुपकर जाओगे भी तो कहाँ जाओगे,
जो ज़ख्म दिया है तुमने मुझे उसे कैसे भूल पाओगे !
Naraz kyon hun, New painful shayari hindi

नाराज़ क्यों हूँ तुमसे मैं तुमने ये भी नहीं जाना,
ज़िंदा भी हूँ मैं या नहीं तुमने ये भी नहीं जाना !
विश्वास उठ गया मुझसे या चाहत कोई और बन गया है,
दूर क्यों हूँ तुमसे तुमने दूरी का फ़र्क़ भी नहीं जाना !
हम तो आपके कब से बने बैठे थे,
पर आप शायद किसी और के इंतज़ार में बैठे थे !
प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में लिखी हुई
प्यार के बदले नफरत मिलेगा मुझे मालूम न था,
ख़ुशी देने के बदले गम मिलेगा मुझे मालूम न था !
मैंने जब उसे दिल दिया उस पर विश्वास करके,
तो मेरे दिल का खून होगा मुझे मालूम न था !
काले घटा चाँद पर भी कभी कभी छा जा जाते हैं,
दिल में ना बसाना चाहो जिसे वो भी कभी कभी अपने हो जाते हैं !
Pyar Kiya Hai, Latest Zindagi Gam Bhari Shayari

प्यार किया है मुझसे तो इज़हार कर क्यों नहीं सकते,
अपने इश्क़ को एक पल के लिए भी जी क्यों नहीं सकते !
अगर नहीं है प्यार हमसे तो देख कर हमे मुँह फेर लो अपना,
भला दिल का खून किये बिना तुम पहला प्यार बन क्यों नहीं सकते !
प्यार में दर्द न होता तो प्यार कैसे होता,
सभी अगर वफ़ा करते तो बेवफाई कैसे होता !
सीने में अपना दर्द शायरी
दिल में थे तुम कभी पर अब वहां से निकल गए,
मेरी चाहत को बेगाना करके चाहत के लिए निकल गए !
तुझे जितना चाहा शायद वो तेरे लिए कम था,
तुम्हे बहुत पकड़ने की कोशिश की पर तुम फिसल गए !
अब तो मुझे यहाँ जीने की चाहत भी नहीं रही,
क्या करूँगा ही जीके जब ज़िन्दगी में ज़िन्दगी ही नहीं रही !
Jab Rooh Tadpi, Bewafa Dard Bhari Shayari Images

जब रूह तड़पी तब पलकों ने बरस के मुस्कुरा दिया,
उस बेदर्द मोहब्बत के लिए खुदको वफाओं का जाम पिला दिया !
शायद उनके पास कभी वक़्त ही नहीं था हमारे लिए,
और हमने उनके लिए अपनी ज़िन्दगी का कतरा-कतरा बहा दिया !
क्या वजह थी जो तुम्हे मेरा दिल तोडना पड़ा,
तुम कहीं और दिल हार बैठे या झूठ बोलना पड़ा !
ये भी पढ़िए –
> Best Emotional Shayari In Hindi Collection
> बेहतरीन दर्द भरी प्रेम पर कविता
खूब दर्द भरे शायरी हिंदी में फोटो वाली
जब टुटा दिल मेरा तो मुझे ही पता था,
की शरीर में जान मेरे कितना था !
हम तो हँसते हुए कुर्बान होते चले गए,
तुमने तो जाना ही नहीं कि दिल में दर्द कितना था !
इस तरह प्यार में तकरार मत करो,
दिल ले लो मेरा पर दिल पर वार मत करो !
Palken Kya karen, गम दर्द शायरी फोटो

तुम्हारा सुरूर जब दिल पर छाये तो धड़कन क्या करें,
आंसू आँखों में आये तो पलकें क्या करें !
जब कोई अपना कहकर पराया बना जाये,
तो उस दर्द-ऐ-दिल की मज़बूर मोहब्बत क्या करें !
दिल में छुपा लो गम पर वो दिख ही जाता है,
सच्चा प्यार चाहे कितना दूर हो वो मिल ही जाता है !
शायरी लव दर्द भरे मैसेज हिंदी में
इंकार की तेरी आखिर क्या वजह हो सकती है,
दिल लेकर दिल न देने की क्या वजह हो सकती है !
अब सहन नहीं होता हमसे तुम्हारी ये बेरुखी,
यूँ नज़र फेरने की आखिर क्या खला हो सकती है !
सिर्फ दिल में नहीं बसाया जान बनाया था तुम्हे,
सबको ठुकराया मैंने तब जाकर अपनया था तुम्हे !
Wo Tanha Insan, Dard Shayari For Girlfriend Boyfriend

टूटे पत्तों की तरह है ये ज़िन्दगी,
जिसके रहने न रहने से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता !
वो तन्हा इंसान हो गया हूँ मैं अब,
जिसके आंसुओं का भी कोई मोल पता नहीं चलता !
तन्हाई में छोड़ो महफ़िल में भी दर्द है मुझे,
इतने दर्द में भी आज भी तुम्हारी क़द्र है मुझे !
दर्द भरे मैसेज हिंदी में लिखी हुई SMS
आँसुओं के स्याही से दर्द-ऐ-दिल का हाल बयां करता हूँ,
आज मोहब्बत का असलियत सर-ऐ-आम लिखता हूँ !
सब खोकर इस मोहब्बत में दर्द और याद पाया है मैंने,
लो आज याद में उसके जी भर के आँसुओं का बहाता हूँ !
मोहब्बत कभी भी मज़बूर नहीं होती है,
बल्कि जो मज़बूर हो वो मोहब्बत नहीं होती है !
Sehma Sa Hun, मोहब्बत दर्द भरी शायरी

सहमा सा हूँ पर किसी से शिकवा कैसा,
जब मेरी रूह तेरी तो फिर मैं किसी और का कैसा !
कमी नहीं किसी चीज़ की दुनिया में मुझको,
पर जब तू ही नहीं तो ये जहाँ मेरा कैसा !
आपको देखने की तमन्ना मुझे भी थी,
पर हर तमन्ना की मंजिल नहीं होती !
दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी इमेज
लोग फूल को बचाने के लिए क्या क्या करते हैं,
कली को फूल बनाने के लिए क्या क्या करते हैं !
कोई नहीं जानता कि जब चोट लगती है उस फूल से भी नाज़ुक दिल पर,
तो उस दिल के टुकड़े को फिर सजोने के लिए क्या क्या करते हैं !
गम छुपाने का अपना ही अलग मजा है,
क्योंकि गम दिखाकर मुझे दर्द बांटना नहीं है !
ये भी पढ़िए –
> Very Sad Love Shayari In Hindi
> प्यार में टूटे दिल की शायरी
> Heart Broken Quotes In Hindi