Best Pyar Bhari Shayari In Hindi 2021. New Khubsurat Pyar Wali Shayari, Pyar Status. Top Collection of सच्चा प्यार करने वाली शायरी, बेहद प्यार वाली शायरी for girlfriend, boyfriend.
दिल से चाहने वाली शायरी with HD images. बहुत प्यार करने वाली शायरी, you will like also to read पहले प्यार की शायरी !
ये भी पढ़ें – प्यार क्या होता है
Best Pyar bhari shayari in hindi 2021
तुझे गले से लगाने की मेरी चाहत है,
दुनिया से छीनकर तुझे अपना बनाने की चाहत है.
जब भी खड़ा हूँ मैं आईने के सामने तो वहां बस,
मुझे अपने आपको नहीं बस तुझे देखने की चाहत है !
लोग कहते हैं की प्यार की शुरुवात, गुलाब देकर Read More …
सच्चा प्यार करने वाली शायरी हिंदी में
प्यार मुझे कितना है तुमसे तुम्हे जताऊँ कैसे,
तुम ज़िन्दगी हो मेरी तुम्हे मैं बताऊँ कैसे.
उन्होंने हमसे प्यार का सबूत माँगा है,
जहाँ प्यार बसता है उसको चीर के दिखाऊँ कैसे !
ये भी पढ़ें – लव स्टोरी शायरी
New pyar wali shayari hindi
तेरे आँखों की मैं पलक बनना चाहुँ,
तेरे उस दीदार का मैं गवाह बनना चाहुँ.
क्या दूँ तुम्हे अपने इश्क़ की इन्तेहाँ जब,
मैं तुझमे समाकर तेरी रूह बनना चाहुँ !
प्यार हो गया है तुमसे मुझे ये दिल क्या करे,
दिल का वश खुद पर नहीं ये दिल क्या करे !
मांगते हैं हर पल हम दुआओं में तुमको,
झाँकता हैं हम दिल में तो पाते हैं वहाँ तुमको !
बेहद प्यार वाली शायरी
पास तेरे आया पर बोलने से झिझक गया,
जहाँ तू थी वहां से मैं खिसक गया.
बस तेरे जूठे गिलास को ओठों से छुआ था,
तो दिल मेरा तुझसे कैसे चिपक गया !
प्यार तो कर लिया पर बताना नहीं आता,
अजीब है इश्क़ इसे समझाना नहीं आता !
दिल को दिल ने एक बार में ही पहचान लिया,
तकरार में भी प्यार को छान लिया !
पहला प्यार शायरी SMS
चिट्ठी दिल की भेज रहा हूँ,
चाहत अरमानो के मेरे मोड़कर.
चिट्ठी नहीं ये है टुकड़ा दिल का मेरे,
बस जवाब देना सारा काम छोड़कर !
अब क्या परवाह दुनिया की मुझे जब प्यार कर लिया तुमसे,
जो होगा देखा जायेगा अब तो ये ज़िन्दगी है तुमसे !
Biwi ke liye pyar bhari shayari
इस दुनिया से दूर कहीं हमारा आशियाना होता,
जहाँ बस प्रेम का समुन्दर और इश्क़ का कारवां होता.
हर सुख होता झोली में मेरे देख तेरे मुस्कान को और,
साथ तेरे हर दुख में भी महफ़िलों का फ़साना होता !
दिल लगाया है तुमसे मैंने अपने मन को हराकर,
आँख मिलाया है तुमसे मैंने सबसे आँख चुराकर !
ये भी पढ़ें – दिल शायरी
Romantic pyar bhari shayari likhi hui
भुलाना चाहुँ तुम्हे जितना उतना आँखों में उतरती जाती हो,
दूर जाकर भी तुम मेरे धड़कन में समाती जाती हो.
क्या है क्यों है कैसे है इतनी मोहब्बत तुमसे हमे की,
जितना उतारूं तुम्हे तुम उतना दिल में बढ़ती जाती हो !
खुश हूँ मैं कि मुझे तुमसे प्यार हो गया,
आख़िरकार तुम्हारे लिए ये दिल बेकरार हो गया !
Khubsurat pyar bhari shayari for girlfriend, boyfriend
सारे शिकवों को मैं एक पल में भूल जाऊँगा,
जो तुझे देख लूँ मैं एक बार तो मैं खिल जाऊँगा.
अब तक मैंने ही हर जगह तुझको ढूंढा है,
तू जो ढूंढने लगे मुझे तो मुझको मैं मिल जाऊंगा !
दिल्लगी में तेरी आलम कुछ नया नया सा है,
ख़ुशी जैसा है पर मज़ा कुछ नया नया सा है !
ये भी पढ़िए – Latest Cute Love Status For Whatsapp
प्यार शुरू करने की शायरी
सपने में आती है जब वो पगली,
तो जुबान पर दुआओं की सौगात आती है.
याद को याद ही नहीं रहते उस ज़ालिम के सितम,
जब रूह को उसकी मोहब्बत की झलक भर याद आती है !
जबसे आपके प्यार में खो बैठे हैं हम दिल अपना,
तबसे आपके अलावा नहीं आता है हमे कोई और सपना !
Pyar bhari shayari for wife in hindi 140
दिल में इस कदर उनको संवार दिया हमने,
ज़िन्दगी के हर पल में उनको बसा लिया हमने.
सोचता था प्यार में ऐसी क्या दीवानगी होती है,
आज जब प्यार से सामना हुआ तो दिल गवां दिया हमने !
दिल में तो तुम थे ही अब तो ख्यालों में भी हो,
तुम इतने नायाब हो की अब तो सवालों में भी हो !
khubsurat pyar shayari status for husband, wife
सबसे छुपाकर बाहों में तुझे बसा लूँ मैं,
आज अभी धड़कन अपनी तुझे बना लूँ मैं.
कोई ना छीन पाये तुम्हे मुझसे ज़िन्दगी में,
ऐसे साँस में अपनी तुम्हे उतार लूँ मैं !
दिल में तुम्हारा चेहरा इस कदर बसा लिया,
मानो बंजर ज़मीन पे फूल खिला लिया !
Pyar karne ki shayari in english
कभी कभी उसका सितम ऐसा होता है,
की दिल को बहुत बेचैन कर जाता है.
नहीं याद रहते हैं मुझे उसके सितम,
जब उसका चेहरा मुझे याद आ जाता है !
तुम ही तुम नज़र आते हो मुझको हर जगह,
समझ नहीं आता इस आदत की आखिर क्या है वजह !
प्यार का इजहार करने वाली शायरी
तुम्हारे होंठों पर मुस्कान रहे हमेशा,
दुआ है रब से यही मेरा सौभाग्य रहे.
महसूस न हो तुम्हे कभी कमी मोहब्बत की,
ऐसा अनंत प्यार सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे लिये रहे !
दिल खोया है पर मैंने पाया भी तो है तुमको,
तभी कुछ खोने पर भी खुशी मालूम हो रहा है हमको !
मेरा प्यार शायरी with photos
बिना हवा के कोई कैसे ज़िंदा रह सकता है,
बिना पानी के प्रकृति कैसे सुन्दर लग सकता है.
तुझसे दूर मैं जाऊं भी तो जाऊं कहाँ,
भला कोई खुद से कोई कैसे भाग सकता है !
ज़िन्दगी में अपने हमने तुम्हे संवारा है,
अब बिन तेरे जीना न हमको गंवारा है !
ये भी पढ़िए –
> Impressive I Love You Shayari In Hindi
> Love Thoughts For Couples Best Collection
> बेस्ट प्रेम कविता