Best True Love Shayari For Girlfriend, Boyfriend 2021. Top Heart Touching Pure True Love Shayari Image.
Read –
Best True Love Shayari in hindi
दुनिया में सबके नज़र नज़र का फ़र्क़ होता है,
चकोर की आँखों में चाँद का ही ख्वाब होता है.
सबको अपने यार में प्यार दिखता है क्यों की,
महबूब जिसका भी हो जैसा भी हो बेमिसाल होता है !
हम अपनी हार वहाँ स्वीकार कर लेते हैं,
जहाँ हम दिल से किसी को अपना मान लेते हैं.
आज ये एहसास हमे आपके लिए हो रहा है,
तभी तो सोच रहे हैं की आपको अपना बना लेते हैं !
Love Shayari In Hindi For Girlfriend, Boyfriend
तुम्हारे आने से इस साहिल को किनारा मिल जायेगा,
दिल को ज़िंदा रहने के लिए सूरत मिल जायेगा.
अगर तुम आ जाते हो ज़िन्दगी में ज़िन्दगी बनकर तो,
मेरे जनम जनम की ख्वाइशों को उसका खुदा मिल जायेगा !
Heart Touching True Love Shayari
लाचार नहीं हूँ मैं बस चाहत तुझसे ज्यादा है,
खाली नहीं हूँ मैं बस वक़्त तुझसे ज्यादा है.
कहती है न तू क्यों पड़ा रहता हूँ तेरे पीछे मैं,
आवारा नहीं हूँ मैं बस मोहब्बत तुझसे ज्यादा है !
ये भी पढ़िए –
> Propose Shayari In Hindi Best Collection
> I Love You So Much Shayari With Images