Love Shayari In Hindi, Love Story Shayari On Love 2021

Best Love Shayari In Hindi 2021. Top Cute Love Story Shayari image. Read the new what is Lovely Shayari SMS In Hindi.

Read –

> Best Love Status In Hindi

> Short Love Story In Hindi

Best Love shayari in hindi 2021

love-shayari-in-hindi-is-deewangi-ka-mere-mujhko-naam-nahi

इस दीवानगी का मेरे मुझको नाम नहीं मिल रहा,
बेचैन दिल को मेरे एक पल भी आराम नहीं मिल रहा.
कैसे समझाऊँ कैसे बयाँ करूँ मैं अपनी हालत को,
बस इतना समझ लो मुझे बिना तेरे पूरा साँस नहीं मिल रहा !

दिल पे लगे सारे पहरों को आज मैं हटा दूँ,
दिल में मेरे रहती है वो सोच रहा हूँ आज बता दूँ.
मैं तो उसका हूँ पर शायद वो अभी मेरी नहीं,
किसी तरह वो हो जाये मेरी कुछ ऐसा प्यार जता दूँ !

[arrow_forms id='3421']

Read More …

हिंदी में शायरी लव स्टोरी 2021

true-love-shayari-nazar-se-nazar-takraye-to-pyar-to-hona-hi-hai

नज़र से नज़र टकराये तो प्यार होना ही है,
महबूब की पलकें झुकें तो इज़हार होना ही है.
ऐसी क्या मदहोशी हो जाती है इस मोहब्बत में,
की किसी अनजान को अपने दिल की मल्लिका होना ही है !

पंछी जब आकाश में उड़ता है तो जैसे,
आकाश में उड़के खुद हवा बन गया हो.
हमारी भी अब एक प्यार की कहानी है,
जिसे सुनकर लगता है सब कुछ पा लिया हो !

Read More …


Read Also – Best Love Shayari For Girlfriend In Hindi

New Love Shayari SMS In Hindi English

true-love-shayari-hindi-jis-pal-teri-zahan-mein-utar-gaya-main

जिस पल तेरी ज़हन में उतर गया मैं,
तेरे इस मोहब्बत में सँवर गया मैं.
लगाकर गले से तुझको ख़्वाबों में ही सही,
सर से पाँव तक सनम तर गया मैं !

अनजाना सा ख़ुशी अपने आप ही आने लगा है,
लगता है दिल में मेरे अब कोई रहने लगा है.
बहुत देर तक सोचने पर पता चला है हमे,
वो तुम्ही हो धीरे धीरे महसूस होने लगा है !

Love Story Shayari In Hindi English Images

love-story-shayari-galti-par-meri-tum-kabhi-mujhse-naata

गलती पर मेरी तुम कभी मुझसे नाता तोड़ तो नहीं लोगे न,
संसार के समुन्दर में मुझे तुम बहने तो नहीं दोगे न.
परिस्थितियों की आँधी चाहे कितना भी बड़ी हो,
मुश्किलों के बवंडर में मेरा हाथ तुम छोड़ तो नहीं दोगे न !

सजा ही मिली है अब तक आँखों को मेरे,
प्यार नहीं मिला था अब तक दिल को मेरे.
अब समझा मेरी ज़िन्दगी भी है किस काम की,
अगर आप जैसा प्यार न मिले प्यार को मेरे !

Read Also – 20+ Hot Kiss Shayari In Hindi Collection

Hindi desi lovely shayari pics images wallpaper

love-shayari-hindi-tere-zindagi-ke-har-andhere-ko

तेरे ज़िन्दगी के हर अँधेरे को रौशनी से चीर दूंगा,
तेरे गमों के हर विष को अमृत बनाकर पी लूंगा.
अगर वक़्त ऐसा आया की टूटने लगी है तेरी साँसे तो,
तेरे साँस के बदले साँस देकर अपनी तेरे काल को भी जीत लूंगा !

तेरे प्यार में ये एहसास ख़ुशनसीब सा लगता है,
दूर होने के बाद भी तू दिल के पास सा लगता है.
तेरा प्यार अब मेरे लिए पागलपन से कम नहीं,
तेरे साथ बिताया कुछ पल ज़िन्दगी सा लगता है !