Best Success Motivational Shayari In Hindi For Students 2021. New Inspirational Shayari Hindi. Read the top most Shayari On Motivation In Hindi text.
Mat Bhoolo, Best Motivational Shayari In Hindi

मत भूलो रणभूमि योद्धा को ही प्राप्त होती है,बहते रक्त योध्दा के शरीर पर उसका श्रृंगार होती है.वंचित नहीं रहना चाहिए अपने कर्म से कभी भी,क्योंकि प्रकृति भी मनुष्य के कर्म की कायल होती है !
Jeevan Hai, Success Motivational Shayari For Students

जीवन है धरती में पर ये आसमान नहीं बन सकती,सबका अपना मोल है सबकी लकीरें एक जैसी नहीं बन सकती.जो दृढ़ता से ठान लेता है मन में कुछ भी,उसके लिए मुश्किलें बाधा नहीं बन सकती !
Read Also – Zindagi Itni Bhi Buri Nahi
Jeena To Hai Hi, New Inspirational Shayari In Hindi

जीना तो है ही ज़िन्दगी को तो क्यों इससे डरते हो,किसके पास नहीं है दुःख तो क्यों इससे भागते हो.कितना भी सुलझा लो तुम फिर भी उलझना ही है इसे,तो घबराना क्यों हालातों से क्यों नहीं डटकर इससे लड़ते हो !
Chhoti Si Ek, Love Motivational Shayari In English

छोटी सी एक चिंगारी से आग लग जाया करती है,तूफानों से छोटी नाव भी टकरा के निकल जाया करती है.मानता हूँ जो लिखा होता है भाग्य में वो ही पाता है मनुष्य,पर जान लेता है जो कर्म को उससे भाग्य भी बदल जाया करती है !
ये भी पढ़ें –
> देखा क्या हूँ ज़िन्दगी में कैसे जताऊँ
> दिल धड़कने लगता है ख्यालों से ही
Tootne Ki Parishthiti, Inspirational Shayari On Life

टूटने की परिस्थिति ज़िंदगी में बार बार आती है,ढूंढ़ना पड़ता है सुख को पर दुःख बिना बुलाये आती है.पर जो कर देता है समर्पण खुद को कर्म पर,उसके लिए खुद ये नियति एक नयी राह बनाती है !
Sangharsh Se Tum, Top Motivational Shayari Hindi

संघर्ष से तुम भयभीत होते क्यों हो,डरकर कदम को पीछे हटाते क्यों हो.लक्ष्य जितना बड़ा उतना ही बड़ा संघर्ष होता है,तो फिर अपना कर्म करने से भागते क्यों हो !
Read Also –
> ज़िन्दगी से हज़ार शिकायत थी
> प्यार का इज़हार करने के लिए शायरी
Udaas Mat Ho, Inspirational Motivational Shayari For Whatsapp

उदास मत हो कभी ढलते शाम की तरह,ज़िन्दगी को जियो उगते सूरज की तरह.आएंगे बहुत से मोड़ ज़िन्दगी में,सच्चे इरादों को अटल कर दो आसमान की तरह !
ये भी पढ़ें –
> Life Quotes In Hindi With Images
> Hindi Inspirational Poems On Life
> Best Comedy Shayari Hindi