Best Sad Heart Touching Shayari In Hindi For Girlfriend, Boyfriend 2021. New Lovely Sad Emotional Shayari in Hindi. Read the most Top Dil ko Chhu Jane wali Shayari And also you can read more Life Shayari.
ये भी पढ़ें –
सच्चे प्यार वाली शायरी
Heart Touching Lines
Ruthne Se, Best Heart Touching Shayari In Hindi 2021

मुश्किल बड़ी हो जाती है रहने में रूठने से तेरे, मगन हो जाता है दिल बस पास होने से तेरे. मत सोचा करो मत बोला करो दूर जाने की बात मुझसे. आँखों से इश्क़ बहने लगता है दूरी की बात होने से तेरे !
मैं भी कभी किसी की मुस्कान बनूँगा तुम वो गुंज़ाइश हो मेरी, ख़ुशी से भर जाऊँ मैं ऐसी तुम ख्वाईश हो मेरी, असल में तुमने कभी समझा ही नहीं प्यार को मेरे क्योंकि, ऑप्शन हूँ मैं तुम्हारे लिए पर तुम चॉइस हो मेरी।
Sad love heart touching shayari hindi
करके अकेला हमको वो इन राहों में, रह गए हम तो बस उनकी यादों में.छोड़कर मेरी बाहों की छाया को, चले गए वो किसी और की पनाहों में !
Galtiyon Ka, Lovely Emotional Shayari In Hindi

इस जहाँ में इंसान पुतला है गलतियों का, लूट लो हँसी ख़ुशी से ज़िन्दगी खजाने का. मत बर्बाद करो वक़्त गलतियाँ ढूढ़ने में, गलतियाँ हज़ारों मिलती हैं दूर जाने का. नहीं मिलेगी ये ज़िन्दगी दोबारा मेरे दोस्तों, ढूंढ लो अच्छाई कोई एक, साथ निभाने का !
Emotional shayari in hindi on life love
दिल मासूम था मेरा तभी आज दिल से रो रहे हैं, थे वो मेरे पहले भी नहीं तभी वो चैन से सो रहे हैं.जब देखा आज मैंने किसी और के बाहों में उसको, तो क्यों लगने लगा मुझे कि फिर कुछ खो रहे हैं !
Kasam Hai, Emotional Heart Touching Shayari For Girlfriend

ऐ लफ़्ज़ों उनके देखते ही सलाम कर लेना, आँखों से पढ़े तो आँख चूम लेना. होंठों से पढ़े तो होंठ चूम लेना, कसम है तुम्हे मेरे प्यार की दिल के लफ़्ज़ों. अगर वो हमारा प्रेम पत्र फाड़ भी फेंके तो, तुम गिरते हुये उनके कदम चूम लेना !
अगर आपको शायरी अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।
Sad emotional shayari in hindi on khamoshi
जब जब तुझे गम की आंधी सताएगी, तब तब मेरी ख़ुशी पास तेरे आएगी.सहम जाओगे जिस वक़्त तुम कभी, मेरी बाहें सहारा देने तुम्हे आएँगी !
Koi Nahi Janta, Sad Heart Touching Shayari On Love

लोग फूल को बचाने के लिए क्या क्या करते हैं,कली को फूल बनाने के लिए क्या क्या करते हैं.कोई नहीं जानता की जब चोट लगती है उस फूल से भी नाजुक दिल पर.तो उस दिल के टुकड़े को फिर सजोने के लिए क्या क्या करते हैं !
ये भी पढ़ें –
बेस्ट सैड कलेक्शन
Lovely Shayari In Hindi
New Heart touching shayari of a love
आंसू की धार जब जब आँखों से तेरे छलका करेगी, गम की ज़हर जब जब तेरे ज़हन में उतरा करेगी.तब तब उतरुंगा मैं दरिया बनकर तेरे जिस्म में, हर एक प्यार की लहर मेरी तेरे ज़ख्म को भरा करेगी !
ये भी पढ़िए –
> Sad Emotional Love Poems In Hindi
> दिल को छू जाने वाली बेस्ट स्टेटस
Tujhe Kya Dun, Sad Emotional Shayari Hindi

थोड़े से पल जो ठहरे थे थोड़े से पल के लिए, सोचने पर दिल तड़प जाता है उन दो पलो के लिए. भगवान ने कहा तेरी तड़प के मरहम के लिए तुझे क्या दूँ. मैंने कहा थोड़े से पल दे दो मेरे प्यार के साथ बिताने के लिए !
Best Emotional shayari in english hindi
दिल्लगी में तेरे यूँ दीवाने हो गए, की दीवानगी के सुरूर का पता ही नहीं चला.तुम तो एक ज़माने से शमां ही रही हो, पर हम कब परवाना बन गए पता ही नहीं चला !
Main Rahun Na Rahun, Heart Touching Emotional Shayari

मेरी दुआएं मिलकर हरदम तेरी हिफाजत करेगी,मै रहूं ना रहूं तेरी जिन्दगी सलामत रहेगी. कहते है हर दुआ तो कबूल नहीं होती किसी की, पर मेरी मांगी हजार दुआओं में से एक तो असर करेगी !
Romantic heart touching shayari 2 line
तुम मेरा प्यार हो इस ख़ुशी से मैं भरा जा रहा हूँ, आवारा था अभी तक पर अब तेरा होता जा रहा हूँ !
तुमसे प्यार करके लगता है सच्ची खुशी पा लिया, पर तुम्हे पाकर लगता है मानो दुनिया जीत लिया !
Read Also –
> सपने में आती है जब वो
> khud ke dil se bhi bharosa uth gaya hai
Doob Jana Hai, Dil Ko Chhu Jane Wali Shayari

बहरे उल्फत में डूब जाना है, अपनी दुनिया कहीं अलग बसाना है. नेक उसको ही समझते है सभी लोग, जो सिर्फ बुराई का एक खजाना है !
Sad heart touching shayari for girlfriend boyfriend
दिल में अक्सर जिसके प्यार बसा करती है, तन्हाई भी बसेरा वहीं बनाया करती है !
चाहा था दिल से तुम्हे बस ये मेरी खता थी, तुम नहीं हो मेरे शायद ये बात मुझे पता थी !
ये भी पढ़िए –
> Best Dard Bhari Shayari
> Very Sad Love Story In Hindi Collection
> प्यार में दिल टूटने की शायरी