Sad Poems In Hindi, Sad Love Poetry In Hindi

Best Sad Poems In Hindi 2021. New Breakup Sad Poetry In Hindi, Emotional Sad Love Poems with images. Broken heart poems hindi For Girlfriend, Boyfriend.

Heart Touching Love Sad Poems In Hindi 2021


बूँद बूँद बनकर बिखर गया हूँ मैं, तेरे इश्क़ में कुछ ऐसा निखर गया हूँ मैं.फना हो चूका हूँ मैं कब का अंदर से, अरे वार जो हुआ था दिल पे प्यार के खंज़र से.तुमसे मैं नाराज़ रहूँ ऐसा मेरा प्यार नहीं, होगा तुम्हारा कोई और पर बदला मेरा प्यार नहीं.टूटे दिल में आज भी तुम्हे ही बसा रखा हूँ, भले ही टूटा है ये फिर भी तुम्हे सजा रखा हूँ.जब भी तुम चाहो मुझे बस इशारा कर देना, अभी भी तुम्हारा ही हूँ मुझे गैर मत कर देना !

– Abhishek Gupta

Best Broken Heart Love Sad Poetry In Hindi


विश्वास नहीं होता है अब किसी पे मुझे, ज़ख्म ही मिला है हर किसी से मुझे.कभी एक जीने की वजह भी टकरा गयी राह में, सोचा यही है वो मंज़िल निकला हूँ जिसकी चाह में.पर वही तो किस्मत को कहाँ मंज़ूर था ख़ुशी मेरी, इसलिए मुझे अधमरा छोड़ दिया छीनकर ज़िन्दगी मेरी.किसी को क्या दोष दूँ अब मैं उस काबिल नहीं, क्योंकि धोखे जैसे गुनाह में मैं शामिल नहीं.ज़िन्दगी में मुझे अब किसी पर ऐतबार नहीं करना, दिल तो मेरा रहा नहीं तो अब कभी किसी से प्यार नहीं करना !

– Abhishek Gupta