Hindi Love Poems, Prem Kavita, Love Poetry In Hindi

Best Love Poems In Hindi 2021. New Love Poetry in Hindi, पढ़ें प्रेम कविता. Top collection here you will get on Hindi Poems Shayari On Love,

Is Tarah Bas Gayi, Hindi Love Poems 2021


तेरी सूरत दिल में कुछ इस तरह बस गयी,
तू ही तू सनम बस तू हर जगह बस गयी.
तुझे चाहना मेरी कोई मजबूरी नहीं है,
क्योंकि तू एक बुरी आदत और मुझे तेरी लत लग गयी.
तेरी दीवानगी ने मेरा ऐसा होश उड़ा दिया है,
मुझे खुद लगता है जैसे मैंने नशा चढ़ा लिया है.
तुमसे प्यार है मुझे इसका सरेआम इज़हार करना चाहता हूँ,
तेरे इश्क़ के समुन्दर में खुदको जाँ-निसार करना चाहता हूँ.
तुम मेरी हो जाओ हमेशा के लिए ऐसा मैं तुमसे नहीं कहूँगा,
पर मैं तुम्हारा ही हूँ ये कहे बिना मैं चुप नहीं रहूँगा !

– Abhishek Gupta

Pyar Kya Hota Hai, Love Poetry In Hindi


कैसे कहूँ आखिर ये प्यार क्या होता है,
क्या प्यार किसी को याद करना होता है.
समझ रहा हूँ आज भी मैं इस प्यार को,
क्या जब कोई किसी के लिए रोये वो प्यार होता है.
मुझे नहीं पता कि प्यार तुमसे है या नहीं,
पर हाँ सिर्फ तुम्हारे लिए ही ये दिल बेकरार होता है.
देखता हूँ जब भी मैं आईने में खुदको,
हमेशा ही मैंने वहाँ पाया है तुमको.
आओगे कभी पास मेरे ये एहसास आज भी दिल से गया नहीं,
इसलिए आज तक मैंने तेरे सिवा किसी को ज़िन्दगी अपनी बनाया नहीं !

– Abhishek Gupta

Khuda Ko Bhulakar, Love Poetry In Hindi

hindi-love-poems-apne-khuda-ko-bhulakar-aapko-khuda-kehkar

अपने खुदा को भुलाकर,आपको खुदा कहकर पुकारा है.
अपनी यादों को भुलाकर,तेरी यादों के दामन को संवारा है.
अगर चाहते तो हम भी,आपकी तस्वीर कागज़ पर उतार देते.
लेकिन हमने आपकी तस्वीर को दिल में उतारा है !

– Abhishek Gupta

Noor Ae Chand Hai, Best Prem Kavita


नूर-ऐ-चाँद है आफ़ताब है,उसका हुस्न तो लाज़वाब है.
जिनके दीद को तरसती है हमारी निगाहें,
वो परी है या मल्लिका-ऐ-शबाब है.
उनकी जुल्फें काली रात की तरह,
उलझों तो एक ख्वाब है.
झील सी हैं निगाहें उनकी,
नशा उनकी आँखों का या खुदा बेहिसाब है.
संगमरमर की मूरत अप्सरा की सूरत कोमल बदन जैसे की एक गुलाब है !

– Abhishek Gupta