Best Love Sad Quotes In Hindi for Girlfriend, Boyfriend 2021. New Sad Thoughts In Hindi, Sad Life Quotes Hindi for Whatsapp. Read The top collection of Sad lines in Hindi.
Read Also –
Best Sad Quotes In Hindi 2022, सैड कोट्स फोटो
यादें तेरी कुछ इस कदर दिल को आ जाती हैं, की आँख के आंसू मेरे मुझे दगा दे जाते हैं। 😓😢
विश्वास नाम से भी अब डर लगता है मुझे. जिन्होंने कहा तू अपना है उन्हीं से ज़ख्म मिला है मुझे। 😮😥
अगर चाँद न रहे तो रात सूनी लगती है, जैसे उसके बिना ज़िन्दगी मेरी अधूरी लगती है। 😶😌
चाहता हूँ मैं की तुझे एक पल के लिए भी ना याद करूँ. पर मैं भी मज़बूर हूँ उसके आगे जिसे लोग बेबसी कहते हैं। 😯😒
एक ज़माने में मुझे किसी पर ऐतबार था, खुद से भी ज्यादा मुझे भी किसी से प्यार था।
उसको दिल का लगाव था या बस मजाक, उसने Read More …
New Alone Sad Thoughts Quotes In Hindi
क्यों बनाया है इस दिल को मेरे सीने में जो मुझसे बेवफा है. दर्द मुझे है फिर भी किसी और के लिए दुआ और मुझसे खफा है। 💔😓
किसी के दिल में प्यार नहीं बस रिश्ता एक जंग है, अजीब है दुनिया का रंग जो सच में बेरंग है। 😓😢
मुझे अब किसी से कोई शिकवा नहीं है, क्योंकि अब सीने में मेरे दिल नहीं है। 😯😓
रिश्ते को खत्म करना बहुत ही आसान है, पर गलती पर भी रिश्ता बनाए रखना प्यार कहलाता है।
खोने के लिए मेरे पास अब कुछ बचा ही नहीं, एक दिल ही तो था वो भी बेवफाई कर बैठा है।
कुछ कदम ही साथ चले थे तुम मेरे, पर पूरी ज़िन्दगी उन पलों का एहसास मुझे रहेगा।
ये भी पढ़िए –
> इमोशनल सच्चे प्यार पर कविता
> Sad Hurting Quotes For Girlfriend Hindi
Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi About Life
मैंने कहानियों में सिर्फ सुना था जुदाई की बातें. जब गुज़री खुद पर तब पता चला की ये दर्द कितना जानलेवा होता है। 😕💔😭
कोई किसी के दर्द में शामिल नहीं होता, असल में सभी दिखावे के नियम को निभाते हैं। 😣😏
जिसे भूलना चाहा वो यादों में कहीं रह गयी, इसलिए ज़िन्दगी भी नफरत की आँधियों में बह गयी। 🤔😥
किसी को दर्द देकर रिश्तों से आज़ाद होना आसान है. क्योंकि त्याग करके रिश्ता निभाना हर किसी की बात।
अब चाहूँ तो कैसे किसी को मुझे चाहना नहीं आता, बात कर लूँ हँसकर भले ही पर दिल में बसाना नहीं आता।
दिल के टूटने पर आखिर इतना दर्द क्यों होता है, जब सब पराये हैं तो अपना कोई क्यों होता है।
जिसने पाया है प्यार उसे उसकी क़द्र करनी चाहिए, क्योंकि हर कोई प्यार की मंज़िल को नहीं पाता है।
दिल में आता है कोई खुद के मन से, पर जाता है दिल से अपने मन से।
प्यार में दिल का इतना कसूर होता है, की उसने किसी को रहने की जगह दी थी।
Latest friendship sad quotes in hindi
सोचा था प्यार में बस खुशियाँ ही खुशियाँ मिलेंगी, नहीं पता था कि दर्द और गम से रिश्ता हो जायेगा। 🤔😌
कोई भी समय हर समय के लिए नहीं होता, समय कभी भी बदलता है इसका कोई समय नहीं होता। 🙂😊
कुछ दर्द ऐसे होते हैं जो आँसुओं के साथ निकल जाते हैं. पर वो अंदर तक तोड़ देते हैं जो दर्द नहीं निकल पाते हैं। 😪😮
मंज़िल आज नहीं तो कल मिल ही जाया करती है, पर जिसे चाहो वो हमेशा दूर जाया करती है।
लोगों के लिए दिल पर वार करना कितना आसान होता है. पर वो ये नहीं सोचते ये वार कितनी गहरा लगा होगा।
प्यार करने वाला हर शख्स प्यारा नहीं होता, यार कहने वाला हर यार यारा नहीं होता।
उन्होंने जब मेरा दिल तोड़ा था मोहब्बत में, तो कहा बेवफा नहीं हैं हम मजबूर हैं।
क्या प्यार करते समय लोगों को ये नहीं दिखता, की मज़बूरी होने से प्यार नहीं खत्म हो जाता।
लोग मज़बूरी का नाम दे करके साथ छोड़ देते हैं, क्या उन्हें ये नहीं पता की मज़बूरी किसके पास होता नहीं।
Best Emotional Sad Love Quotes In Hindi
जब झाँककर देखा मैंने प्यार के जहाँ में, सबको अकेला ही पाया जिसने भी दिल लगाया। 🙂😒
गम भी मेरा सच्चा साथी बन गया है, चलो आज के समय में कोई तो वफ़ादार मिला। 😊😯
झूठे हैं वो लोग जो कहते हैं रोने से कुछ नहीं मिलता. अगर ये सच है तो कैसे आज मुझे इतने दर्द में भी सुकून मिला। 🤨😥🙂
दो कदम हमने बढ़ाया था पर काश तुम भी साथ में होते. एक कदम तुम भी आगे बढ़ाते तो आज हम आपके होते।
दिल की बातें हैं दिल ही जान सकता है, फिर भी लोग दिलों का जवाब दिमाग से देते हैं।
उन्होंने बड़े प्यार से कहा था हमसे, प्यार करते हैं पर मेरा प्यार मज़बूर है।
दूसरों की भावनाओं को लोग तब महसूस नहीं करते, दिल के जगह जब पत्थर वास करने लगता है।
तुम्हे पाने की मैने अपनी पूरी कोशिश की पर, तुम नहीं मिले तो हर जगह तुम्हे ढूंढने लगा।
सबसे ज्यादा मैंने कभी तुमसे प्यार किया था, दिल दे दिया था तुम्हे पर तुमसे दिल नहीं लिया था।
Top Sad Thoughts In English
क्यों नींद मेरी उड़ जाती है सिर्फ उसके ख्याल से, आखिर क्यों उसके लौट आने का आज भी इंतज़ार है। 😮😓
हँसना चाहता था तुम्हे पाकर पर मैं रो दिया, एक तुम्हे पाने के लिए मैंने सब कुछ खो दिया। 😥😌
लोगों के बदलने का मुझे कोई गम नहीं है, क्योंकि जानता हूँ मैं अपने तो हैं पर अपनापन नहीं है। 🤗😯
प्यार के जहाँ में इतना दर्द क्यों होता है, प्यार करने वाला आखिर दूर क्यों होता है।
दिल का दर्द चाहकर भी मैं किसी से नहीं कह सकता. क्योंकि अपना दर्द सुनाकर मैं किसी को मायूस नहीं कर सकता।
हँसी के पीछे हम गम अपना छुपाते थे, और लोग समझते थे कि मुझे कोई गम नही।
वो गम ही क्या जो लोगों को दिखा दिया जाये, गम तो वो है जो दिल में छिपा लिया जाये।
दिल की दास्ताँ हमारी कोई सुन भी नहीं सकता, क्योंकि अधूरी दास्ताँ लोग नहीं सुना करते।
Latest Sad Lines In Hindi
मेरा हक़ तो नहीं रहा लेकिन इतना जरूर कहेंगे, मेरी ज़िन्दगी ले लेना मगर कभी उदास मत रहना। 😐😔
जब भी मैंने किसी से प्यार माँगा, तो बदले में मुझे बस दर्द और ज़ख्म ही क्यों मिला। 🤗😣😥
ज़िंदगी तो चलती रहती है किसी के खो जाने के बाद भी, पर ज़िन्दगी भर वो दिल पर एक बोझ बना देती है।
गम अपना हम कहें भी तो किससे कहें, इस भीड़ में मुझे कोई अपना नहीं मिल रहा।
दर्द में प्यार मेरा तब सिमट गया, वो जब प्यार अपना किसी और को कह गया।
पूछा जब उनसे हमने क्या तुम मुझसे प्यार करते हो, उन्होंने कहा हाँ प्यार है मुझे पर वो तुम नहीं।
समय का पहिया थोड़ा सा क्या घूम गया, कौन कौन है अपना सब पता चल गया।
उनको प्यार है हमसे या बस मेरा है वहम, क्योंकि प्यार कब से कठोर होने लगा समझ नहीं आ रहा।
ये भी पढ़िए –