Zindagi Shayari In Hindi, Shayari On Life, ज़िन्दगी पर शायरी

Best Sad Zindagi Shayari In Hindi 2021. TOP Life Shayari (ज़िन्दगी पर शायरी) With images. Sad Zindagi shayari with images you will be found here.

Read –

> Life Poems In Hindi

> Zindagi Status

Best Life Zindagi Shayari In Hindi

sad-life-shayari-hindi-zindagi-bhi-kitna-ajeeb-hota-hai

ज़िन्दगी भी कितना अजीब होता है,
जो भी चाहो वो हमसे दूर होता है !
हँस लेते हैं सबके सामने हम वरना,
दिल में जो दर्द है वो भी मर मरकर जिंदा होता है !

गम ऐसा है की अब सुबह भी शाम हो गयी है,
ख़ुशी भी लगता है अब जैसे गम हो गयी है !
ज़िन्दगी जीने का मुझे वजह नहीं मिल रहा,
क्योंकि ज़िन्दगी जीने की ख्वाइश कम हो गयी है !

[arrow_forms id='3421']

Truth Of Life Zindagi Shayari

life-shayari-hindi-nahi-socha-tha-itni-ajeeb-meri-zindagi-hogi

नहीं सोचा था इतनी अजीब मेरी ज़िन्दगी होगी,
एक ये दर्द ही मेरी सच्ची बन्दगी होगी !
उनसे कितनी मोहब्बत है इसकी खबर सबको हो गयी.
नहीं पता था की बस उन्हें ही इस बात की खबर नहीं होगी !

अगर आपको शायरी अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। 😊

समझाया है लम्हा प्यार का मुझे तुमने,
आँखों को नूर दिखाया है मुझे तुमने !
धन्य हैं भगवान जिन्होंने ज़िन्दगी दिया मुझे,
और प्यार देकर हँसना सिखाया है मुझे तुमने !