Best Sad Zindagi Shayari In Hindi 2021. TOP Life Shayari (ज़िन्दगी पर शायरी) With images. Sad Zindagi shayari with images you will be found here.
Read –
Best Life Zindagi Shayari In Hindi
ज़िन्दगी भी कितना अजीब होता है,
जो भी चाहो वो हमसे दूर होता है !
हँस लेते हैं सबके सामने हम वरना,
दिल में जो दर्द है वो भी मर मरकर जिंदा होता है !
गम ऐसा है की अब सुबह भी शाम हो गयी है,
ख़ुशी भी लगता है अब जैसे गम हो गयी है !
ज़िन्दगी जीने का मुझे वजह नहीं मिल रहा,
क्योंकि ज़िन्दगी जीने की ख्वाइश कम हो गयी है !
Truth Of Life Zindagi Shayari
नहीं सोचा था इतनी अजीब मेरी ज़िन्दगी होगी,
एक ये दर्द ही मेरी सच्ची बन्दगी होगी !
उनसे कितनी मोहब्बत है इसकी खबर सबको हो गयी.
नहीं पता था की बस उन्हें ही इस बात की खबर नहीं होगी !
अगर आपको शायरी अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। 😊
समझाया है लम्हा प्यार का मुझे तुमने,
आँखों को नूर दिखाया है मुझे तुमने !
धन्य हैं भगवान जिन्होंने ज़िन्दगी दिया मुझे,
और प्यार देकर हँसना सिखाया है मुझे तुमने !