- Abhishek
Naraz Hona Mujhse Haq Hai
नाराज़ होना मुझसे हक़ है तेरा तक़रार में,
और मनाना तुझको हक़ है मेरा प्यार में। 🤗🥰
Naraz hona mujhse haq hai tera taqraar mein.
aur manana tujhko haq hai mera pyar mein. 🤗🥰
दुनिया की कोई परवाह नहीं है मुझे,
बस हर कदम पर साथ चाहिए तेरा मुझे। 🤨🤗🤩
Duniya ki koi parwaah nahi hai mujhe,
bas har kadam par sath chahiye tera mujhe. 🤨🤗🤩
Related Posts
See Allदुनिया में सबके नज़र नज़र का फ़र्क़ होता है, चकोर की आँखों में चाँद का ही ख्वाब होता है, सबको अपने यार में प्यार दिखता है क्यों की, महबूब जिसका भी हो जैसा भी हो बेमिसाल होता है। Duniya mein sabke nazar na
गलती पर मेरी तुम कभी मुझसे नाता तोड़ तो नहीं लोगे न, संसार के समुन्दर में मुझे तुम बहने तो नहीं दोगे न, परिस्थितियों की आँधी चाहे कितना भी बड़ी हो, मुश्किलों के बवंडर में मेरा हाथ तुम छोड़ तो नहीं दोगे न
इस दीवानगी का मेरे मुझको नाम नहीं मिल रहा, बेचैन दिल को मेरे एक पल भी आराम नहीं मिल रहा, कैसे समझाऊँ कैसे बयाँ करूँ मैं अपनी हालत को, बस इतना समझ लो मुझे बिना तेरे पूरा साँस नहीं मिल रहा। Is Deewangi