- Abhishek
Aapki chitthi Aane Wali Hai, Pyar Bhari Shayari 2020

Aapki Chitthi aane wali hai , Thoda Intezaar abhi baaki hai Palke Namm huyi hai , Thoda Dhundhlana abhi baaki hai Ye khabar mujhe bhi hai, Is Dard se ek din meri Jaan nikal jayegi magar, Sirf Paar Hua hai seene se thoda teer ka asar hona baaki hai.
आपकी चिट्ठी आने वाली है, थोडा इंतज़ार अभी बाकि है पलके नम हुयी हैं, थोडा धुन्धलाना अभी बाकी है ये खबर मुझे भी है, इस दर्द से एक दिन मेरी जान निकल जाएगी मगर, सिर्फ पार हुआ है सीने से थोडा तीर का असर होना बाकी है।
Related Posts
See Allसपने में आती है जब वो पगली, तो जुबान पर दुआओं की सौगात आती है, याद को याद ही नहीं रहते उस ज़ालिम के सितम, जब रूह को उसकी मोहब्बत की झलक भर याद आती है। Sapne mein aati hai jab wo pagli, to jubaan par du
भुलाना चाहुँ तुम्हे जितना उतना आँखों में उतरती जाती हो, दूर जाकर भी तुम मेरे धड़कन में समाती जाती हो, क्या है क्यों है कैसे है इतनी मोहब्बत तुमसे हमे की, जितना उतारूं तुम्हे तुम उतना दिल में बढ़ती जाती